Rohit Sharma managed an unbelievable save to deny Kieron Pollard a boundary during the first T20 International between India and West Indies. However, it will go down in the record books as a catch dropped rather than a boundary saved. Rohit managed to make the ball incredibly stick in his hand on the run, but the momentum was taking him over the boundary rope.
टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला विंडीज के खिलाफ भले ही खामोश रहा. मगर, उन्होंने फील्डिंग कमाल की. कुछ कैच भी रोहित के हाथ से फिसले. मगर, रोहित ने अपनी कमाल की फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. पहले रोहित ने स्लिप में लेंडल सिमंस का बेहतरीन कैच पकड़ा. इसके बाद 17वें ओवर में रोहित शर्मा ने जोंटी रोड्स की तरह हवा में उछलकर चौका बचाया. ओवर की दूसरी गेंद पर ही पोलार्ड ने चहल की बाहर जाती गेंद को अंदर समेटकर लॉन्ग ऑन पर मारा. गेंद सीधे वॉशिंगटन सुन्दर के हाथों में गयी. और यहां भी सुन्दर ने कैच छोड़ दिया. गेंद उनके हाथ से छिटक गयी.
#RohitSharma #INDvsWI #KieronPollard